इंग्लैंड और वेल्स की बार कॉउंसिल और बार मानवाधिकार कमिटी ने कश्मीर में हिरासत में लिए गए वकीलों और तीन हजार से अधिक नागरिकों की गैर क़ानूनी गिरफ़्तारी के मामलों की स्वतंत्र जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
Queen's Counsels of Bar Council of England & Wales, Bar Human Rights Committee of England & Wales write to PM Modi on detention of lawyers, 300+ habeus corpus cases, lack of effective legal representation and call for independent investigative teams to be allowed into #Kashmir pic.twitter.com/6HZifRTH8p
— Mirza Saaib Bég (@M_S_Beg) November 21, 2019
मोदी को लिखे पत्र में इस विषय पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बार कॉउंसिल और इंग्लैण्ड और व्लेस और मानवाधिकार कमेटी ने कहा है कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से घाटी में तीन हजार से अधिक नागरिकों की गैरकानूनी गिरफ़्तारी जिनमें बहुत से उच्चस्तरीय लीगल प्रोफेशनल के अलावा जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट मियां अब्दुल क़यूम और उनके पूर्व प्रेजिडेंट नज़ीर अहमद रोंगा भी शमिल हैं. पत्र में लिखा गया है कि करीब 300 अधिक कानून से जुड़े लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दो पेजों के इस पत्र में बंदी बनाये गए वकीलों और कानूनविदों की सुरक्षा पर चिंता वक्त करते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और इन मामलों की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। और इन मामलों की जांच के लिए एक स्वतंत्र जांच कमेटी को घाटी में जाने देने की मांग की गई है।