कश्मीर में 370 खत्म, दो केंद्र शासित प्रदेशों में बंटा राज्य

जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से जारी गहमागहमी और सैन्य हलचल के बीच आज गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 के सभी खंडों को न लागू करने का संकल्प पेश किया.

 

अनुच्छेद 370 में अब सिर्फ खंड 1 रहेगा. साथ ही लद्दाख को बिना विधानसभा वाला और जम्मू-कश्मीर को विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश बनाने का प्रस्ताव राज्य सभा में रखा गया.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने की सिफारिश के बाद राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया है.

किन्तु जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बसपा ने सरकार का समर्थन किया है .

इसके पहले आज सुबह 6 से बजे से कश्मीर में धारा 144 लगा दी गई थी और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद किये जाने की खबर थी. वहीं सज्जाद लोन को भी नजबंद करने की खबर है.

रविवार शाम से घाटी के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद होने की ख़बरे आती रहीं.

First Published on:
Exit mobile version