झारखण्ड: CAA के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद की रैली के बाद जला पूरा शहर, 144 लागू

झारखंड के लोहरदगा में नागरिकता संशाेधन कानून के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदूवादी संगठनों की ओर से निकाली गयी एक रैली के बाद भारी हिंसा, आगजनी, बमबाजी और मारपीट की खबर है। दुकानें फूंक दी गयी हैं। जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। यूएनआइ के मुताबिक पूरा शहर इस रैली के बाद सीएए समर्थक और सीएए विरोधी ताकतों के बीच जंग का मैदान बन गया। फिलहाल निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।

लोहरदगा से जो तस्वीरें और वीडियो आ रहे हैं, वे चिंताजनक हैं। इससे पहले गिरिडीह में सीएए के मसले पर तनाव देखा जा चुका है। भगवा झंडों के साथ निकाली गयी रैली पर पत्थर गिरते साफ़ दिखायी दे रहे हैं। आयोजक विश्व हिंदू परिषद ने ट्वीट कर के हमलावरों को “इस्लामिक जेहादी” बताया है।

 

First Published on:
Exit mobile version