भाऊ कहिन-19
हम अपने लिये कब लड़ेंगे साथी ?
आदरणीय स्व. राजेंद्र माथुर जी का , राहुल वारपुते पर लिखा एक संस्मरण , पढ़ा था । शुक्रवार साहित्य वार्षिकी 2014 में ।
‘ ….. राहुल वारपुते का गुण यह नहीं था , कि उनमें आग थी या कारीगरी थी , उनका गुण यह था कि किस्म – किस्म की आगों और कारीगरियों को उन्होंने अपनी गति से जलने , बुझने , भभकने , दावानल बन जाने का मौका दिया और इन सारी आगों और कारीगरियों को पद , श्रेणी और महत्व की ईर्ष्याओं से मुक्त रखकर उन्होंने हम सब लोगों को वर्षों तक अप्रदूषित बनाये रखा ।…. ‘
आज के कुछ हिन्दी अखबारों में पद और श्रेणी की होड़ तो खुद मालिक की भड़काई हुई है । इसीलिये नयी आवक में राजनीतिक रिश्ते बनाने , कुछ कमा लेने ( जैसे भी ) और तुरन्त प्रमोशन पा जाने की भभकती चाह देखी जा सकती है ।
अपने 15 साल के पत्रकारीय कैरियर में एक मठ की केवल विज्ञप्ति बनाते रहने वाले किसी का अचानक बड़ा प्रमोशन , आखिर किस संस्कृति को हवा देगा ।
कार्यकारी संपादक का प्रजेंटेशन याद आ रहा है —
अगर आप आगे नहीं जा रहे हैं …आप अपनी अगली कुर्सी के लिये प्रयासरत नहीं हैं .. तो आप अपने पीछे वाले को भी अवसर से वंचित कर रहे हैं । जाहिर है पीछे वाले को नहीं रोका जा सकता … तब आपका रास्ता बाहर जाता है ।
इस तरह के प्रजेंटेशन आप जहां हैं , वहां से सर्वोत्कृष्ट देने पर जोर नहीं देता , पूरे संस्थान को गैरजरूरी स्पर्धा में उलझा देता है ।
माथुर जी लिखते हैं –
‘ …. नई दुनिया में रहकर आप कह सकते थे कि ‘ जो मैं लिखता हूं , वह मैं हूं तथा और कुछ होना अप्रासंगिक है ।… लेखन से जो सराहना की गूंज लौट कर आती है , वह मेरा पद है …।’
कुछ हिन्दी अखबारों में ऐसे – ऐसे संपादक , स्टेट हेड , पॉलिटिकल एडिटर होने लगे , जिनका लिखने – पढ़ने से कोई वास्ता ही नहीं रहा ।
एक राज्य के एक अखबार के स्टेटहेड को यह भी नहीं मालूम कि ‘ फ्रीडम एट मिड नाइट ‘ या ‘ ग्लिम्सेज आफ वर्ल्ड हिस्ट्री ‘ किसकी लिखी है । उसने इन किताबों का नाम भी नहीं सुना है ।
वह उस राज्य में है जिसका इतिहास , प्राचीन भारतीय इतिहास में दो – तिहाई से ज्यादा स्पेस लेता है ।
वह संजय दत्त ( फिल्म अभिनेता ) की नकल में आगे की ओर कंधे झुकाकर चलता है । कुछ झूम कर ।
वह अपने आगे वाले को धकियाना जानता है , गला छपकना भी । इसीलिये स्टेट हेड है ।
********
कुछ हिंदी अख़बार अगड़ी जातियों के गर्व के ‘कलावा’ हैं !
कुछ अखबार तो अलग -अलग जातियों के वर्चस्व वाले कोटरों में बदलते गये । मूल्यों के पराभव काल में यही होना भी था ।
वैचारिकता , जीवन सन्दर्भों के अभाव और समाज की अंतरयात्रा ठप पड़ते जाने से हिन्दी अखबारों में आये शून्य को ‘ लुम्पेनिज्म’ ने भरा ।
बनिया यारी की ताकतवर ब्राह्मण पट्टी की प्रतिक्रिया में कुछ अखबारों का राजपूतीकरण होने लगा ।
ऐसा नहीं है कि राजपूतीकरण हमेशा प्रतिक्रिया का ही नतीजा रहा । जब – जब अखबारों में जिस जाति ( ब्राह्मण या राजपूत ) का स्थानीय स्तर पर ही सही , कोई शीर्ष पर आया ,उसने सजातियों की कतार खड़ी कर दी ।
इसमें कौन पहले , कौन बाद में ( या प्रतिक्रिया में ) था , तय कर पाना मुश्किल है ।
जब यह लिख रहा हूं , पटना से बस एक घण्टे पहले एक मित्र का फोन आया था ।
वह जाति से भूमिहार हैं । भूमिहार , ब्राह्मणों की ही शाखा हैं , जिनकी वृत्ति दान लेना नहीं थी । इसीलिये बिहार में भूमिहार , खुद को अयाचक ब्राह्मण कहते हैं ।
मैं अपने मित्र के हिसाब से याचक ।
मित्र को बताना चाहता हूं कि मैं यौधेय या युयुत्स हूं और मैं जिस ब्राह्मण शाखा से हूं , उसकी वृत्ति युद्ध थी । भारत में किसान आंदोलन के जनक स्वामी सहजानंद सरस्वती भी यौधेय थे , जिन्हें भूमिहार बताया जाता है । महामना तो यौधेय थे ही ।
बहरहाल मित्र को तकलीफ थी कि राज्य के दो अखबारों में तलवार ब्रिगेड ( राजपूतों ) का वर्चस्व बढ़ गया है । एक में ब्राह्मणों का ।
उनकी जाति का कहीं भी कोई ‘ की ‘ पोजीशन में नहीं है ।
कोई ग़लतफ़हमी नहीं होनी चाहिये । अखबारों में जातीयता के मामले में उत्तरप्रदेश उन्नीस नहीं , बिहार का अग्रज रहा है ।
मैंने एक दूसरे मित्र से फोन करके पूछा । उन्होंने मेरे पहले मित्र को झूठा कहा । कहा गलत कह रहे हैं ।
दूसरे मित्र ने पहले मित्र की यह बात भी काट दी कि भूमिहार हमेशा मुख़ालिफ़ हवा झेलते रहे ।
दूसरे मित्र ने श्रीकृष्ण बाबू से शुरू होकर , अब तक के कई प्रभावशाली व्यक्तित्वों के नाम गिना दिये ।
कुछ हिन्दी अखबार अब अगड़ी जातियों की , उसमें भी कुछ की ही कलाई पर , गर्व का कलावा ( पूजा के बाद बांधा जाने वाला सूत / धागा ) हैं ।
यहां अलग – अलग समूहों की शक्ति लालसा का कभी – कभी खुला , ज्यादातर खामोश युद्ध जारी है । ठण्डी लेकिन क्रूर लड़ाई ।
मुसलमान , पिछड़े और दलितों को तो यहां हाशिया भी नसीब नहीं है ।
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर , मेरे मित्र आलोक जोशी जी का आज (13 जुलाई) जन्मदिन है । पहले उन्हें बधाई ।
वह एसपी ( सुरेन्द्र प्रताप सिंह ) के साथ काम तो कर ही चुके हैं , उनके बहुत नजदीक भी रहे ।
उन्होंने कहा —
अगर पिछड़ा , दलित या मुसलमान , प्रतिभाशाली भी हो तो एसपी के मुंह से यही निकलता — क्या कहने ।
नियुक्ति में वह उन्हें ही प्राथमिकता देते थे । सैद्धांतिक तौर पर …।
जोशी जी इस बात को पुरजोर खारिज करते हैं कि उनमें किसी जाति खास के लिये नरम दिल था ।
कल ‘ आज तक ‘ देख रहा था । श्वेता सिंह एंकरिग कर रही थीं । वह भी बिहार से हैं —
आतंक के खिलाफ , हर -हर महादेव ( ऐसा ही कुछ ) । अनंत नाग में जो हुआ उसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है । हर भारतीय को सदमा लगा है । कश्मीरी अवाम को भी । लेकिन एक सन्दर्भ में
मुझे एसपी की याद आ गयी जिन्होंने , मोची जिस लोहे पर जूता ठोकता है , उसे दूध पिलाकर दिखाया था । तब देशभर में गणेश जी दूध पी रहे थे ।
**********
.
..और फिर जुनूनी संवाददाता अराजक कहे जाने लगे !
आवारगी अब कहां ?
तब भी , मेरे दौर में भी उससे पीछे भी , कुछ ही इसे ‘ अफोर्ड ‘ कर पा रहे थे । ज्यादातर लोग जीवन की गति और दिशा
को ‘ कैलकुलेशन ‘ में यानि गणितीय हिसाब – किताब में उतार चुके थे ।
यही जीने का स्वीकृत सलीका होता गया । इसमें दक्ष लोग , कामयाबी की सीढ़ी भी चढ़ते गये ।
गणित के इस सूत्र से अगर कुछ तर्क संगत और व्यवहारिक सिद्ध हो सकता था तो वह थी मक्कारी और अवसरपरस्ती ।
यह भी 91 – 1992 के बीच का संक्रमण काल ही था । इस प्रवृत्ति के धमाकेदार प्राकट्य का जिसने खासकर पत्रकारीय मूल्य अंधेरे में खिसका दिये । ऑफ बीट रपटों में लहूलुहान , छिली देह संघर्षरत आदमी और उसे इस हाल में ला देने वाले सिस्टम पर हमले के कंटेंट , पुराना नजरिया मान लिया गया । ऑफ बीट जा सकने वाले संवाददाता की कन्डीशनिंग इस ढंग से की जाने लगी कि वह प्लांड व्यक्तित्व हो जाये ।
बीट और प्री या एडवांस प्लानिंग के अनुशासन में न कसे जा सकने वाले , जुनूनी संवाददाता ( मुझ जैसे ) अराजक कहे जाने लगे । हिंदी अखबार को अब ऐसी सामग्री की जरूरत भी नहीं थी । जरूरी कल्पनाशीलता , पूर्वानुमान और विश्लेषण क्षमता के सन्दर्भों में दरिद्र , ‘ उन्होंने कहा … ‘ , ‘ आगे कहा …’ , ‘ जोर देकर कहा ..’ लिखने वाले परिपक्व माने जाने लगे और वरिष्ठ भी ।
जब मैं बांध – बांध , नदी – नदी , किसी राज्य की समाजार्थिक दशा समझ और गले तक पानी में डूबे लोगों की आंखों में उनका सपना सीझना देख रहा था , सचिवालय का चक्कर काटने वाले खुश थे । अपने और किसी प्रमुख सचिव के बीच दलाली का पुल बनने वाले रिपोर्टर से संपादक ने कहा –
….. जो काम न करने वाले थे , उन्हें तो दौरे पर भेज दिया … ।
बाजार की नाड़ी टटोल सकने वाले मूलतः एक बिजनेस चैनेल का कंटेट , अगर सहिष्णुता – असहिष्णुता पर , अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ , गंम्भीर विमर्श का हो सकता है , तो यह गौर करने लायक है ।
यहां यशस्वी पत्रकार नवीन जोशी के लिखे उपन्यास ‘ दावानल ‘ की अगर समीक्षा होती है, उसका स्पेस निकल सकता है तो कंटेंट तय करने वाले प्रबंध संपादक का सरोकार समझा जा सकता ।
मूलतः मुद्रा के बहाव , शेयर मार्केट की गतिकी और निवेश के विभिन्न आयामों से जुड़े चैनेल पर ।
एक दिन आलोक जोशी को एंकरिग करते भी देखा था । न तो यहां अनावश्यक उत्तेजना थी , न प्रस्तुति को लाउड बनाने की अति नाटकीयता । हथेली मलते , ऐड़ी पर उछलते – उचकते , किसी के साथ बदतमीजी और फिक्स नरेशन के , पक्ष होकर चीखने – चिल्लाने की मुद्रा कहीं नहीं थी ।
मेरे बेटे और उसके मित्रों को भी आलोक , संयत और संतुलित लगे ।
मैं आतंक के खिलाफ हर मानवीय और प्रतिबद्ध बौद्धिक की एकजुटता चाहता हूं ।
आतंक के खिलाफ हर हर महादेव नहीं ।
***********
90% छात्र नहीं जानते कि वे पत्रकारिता क्यों पढ़ रहे हैं !
सूचना क्रांति और तकनीक से ही सध गयी औंघाई भाषाई पत्रकारिता , इस तीसरे संक्रमण में भी अपनी प्राथमिकता नहीं ही तय कर सकी ।
वे यह नहीं समझ पा सके कि कैमरा कितनी ही आधुनिक तकनीक का और मंहगा क्यों न हो , कोई अच्छा नतीजा , उसके पीछे की आंख और नजरिये पर निर्भर करता है ।
इसलिये ‘तकनीक’ सहयोगी नहीं , निर्धारक भूमिका में आ गयी । जिसकी यारी हमेशा से सीधा वर्ग विभाजन उकसाने वाले आवारा पूंजी के
बाजार से होती है ।
विज्ञान भी नेपथ्य में चला गया । इस दौर में विश्वविद्यालयों में भी कोर साइंस , साहित्य और आर्ट्स के दूसरे विषयों ( ज्ञान शाखाओं ) के छात्र घटने लगे । बी.टेक , एमसीए , बीबीए की तरह पत्रकारिता पढ़ाने वाले संस्थानों की बाढ़ आ गयी । इनसे निकली नयी पीढ़ी तो और गजब थी ।
एक नामी विश्वविद्यालय के कुल छात्रों में से 90 प्रतिशत , यह नहीं बता सके कि वे पत्रकारिता क्यों पढ़ रहे हैं ? वे पत्रकार क्यों बनना चाह रहे हैं ।
10 प्रतिशत ने बताया –…. पहली बात यह कि यहां ग्लैमर है और दूसरी बात कि आप किसी से मिल सकते हैं ।
ये अपनी मनभावन कल्पनाओं के द्वीप पर थे ।
लेकिन, यह दौर अचानक तो कूद नहीं गया होगा । अंधेरा घात लगा चुका था । हम सब के दौर के बहुत पहले से ।
कामयाबी हासिल करने के शार्टकट , साइट्स और एजेंसियां , छवियों का ब्रह्मांड कम्प्यूटर , सब अचानक झम्म से नहीं कूद पड़ा । हम अंधेर की रफ़्तार माप भी नहीं सकते । वह इसीलिये जब व्याप जाता है दिखता है ।
केंद्र सरकार का बजट आ रहा था । उस दिन हर अखबार में अफरा – तफरी होती है ।
पहला पन्ना तैयार हो चुका था ।
मालिक को लिखने-पढ़ने में थोड़ी दिलचस्पी सचमुच थी या यह दिखावा था , नहीं जानता ।
उसने लीड की हेडिंग लगायी —
‘ मनमोहन का जोखिम भरा दुस्साहसिक बजट ‘
संपादक से लेकर नीचे तक सभी दांत चियारे श्रद्धानवत थे ।
केवल एक व्यक्ति ने विरोध किया –
या तो यह लिखिये ‘ मनमोहन का दुस्साहसिक बजट ‘ या ‘ मनमोहन का जोखिम भरा बजट ‘।
लोग बताते हैं , उसी दिन से उस व्यक्ति के बुरे दिन शुरू हो गये , जिस दिन उसने मालिक की लगाई हेडिंग से असहमति जताई । उसके बुरे दिन की शुरूआत तब भी हो गयी जब उसने एक दूसरे अखबार के स्टेट हेड को ‘ सर्जरी ‘ और ‘ आपरेशन ‘ में अंतर समझाया । ‘ मेनहोल’ और ‘ मैनहोल ‘ में । सबके सामने ।
अगर ये कुछ मूर्ख संपादक आने न शुरू हो गये होते तो , मालिक के हित का बाजारू नाच कैसे सज सकता ।
जारी…
पिछली कड़ियों को पढ़ने के लिए चटका लगाएँ-