सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी को श्रीनगर जाकर अपनी पार्टी के नेता यूसुफ़ तारिगामी से मिलने की इजाज़त दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि येचुरी सिर्फ एक दोस्त के नाते मिलने जा सकते हैं, किसी अन्य उद्देश्य को लेकर नहीं.
बीते 24 अगस्त को येचुरी ने सीपीएम के नेता यूसुफ तारिगामी को प्रस्तुत करने के लिए एक हेबियस कॉर्पस याचिका दाखिल की थी. उनका आरोप था कि 370 हटाये जाने के बाद से सीपीएम के नेता तारिगामी पुलिस की हिरासत में हैं. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा- “हम आपको इजाजत देते हैं, आप जाइये, आप एक पार्टी के महासचिव हैं. किसी और चीज के लिए मत जाइये.”
Supreme Court allows CPI(M) leader Sitaram Yechury to visit J&K and meet his party leader and former MLA, Yousuf Tarigami. Chief Justice of India (CJI) Ranjan Gogoi said "We will permit you to go, you are the general secretary of a party. Don't go for anything else" https://t.co/Uh0qTNgWvH
— ANI (@ANI) August 28, 2019
चीफ जस्टिस ने कहा कि सरकार उन्हें क्यों रोक रही है? वह देश के नागरिक हैं अगर अपने दोस्त से मिलना चाहते हैं, तो मिल सकते हैं. इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि ये पर्सनल नहीं, पॉलिटिकल विजिट थी.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने एक छात्र मोहम्मद सैयद को अनंतनाग में अपने माता-पिता से मिलने की इजाजत भी दे दी. कोर्ट ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से कहा है कि वह सैयद को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए.
I will be travelling to Srinagar to meet our Comrade. Other things, on my return. pic.twitter.com/ciKbQRly0n
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) August 28, 2019
अदालत के फैसले के बाद सीताराम येचुरी ने कहा कि वे कल पार्टी नेता यूसुफ तारिगामी से मिलने जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारियों को यात्रा का प्रबंध करने के लिए आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा, “हम लोग दो बार वहां जाने का प्रयास किए लेकिन असफल रहे. उनका (तरिगामी) हाल जानने के बाद मैं इसकी इसकी सूचना शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को दूंगा”.
CPI(M) leader Sitaram Yechury: I am going there tomorrow (to meet his party leader & former MLA, Yusuf Tarigami in Kashmir) https://t.co/mAM0SBAQAD pic.twitter.com/TvLYSHkOuz
— ANI (@ANI) August 28, 2019
बीते हफ्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर श्रीनगर गए थे जहां उन्हें शहर में घुसने से रोका गया और हवाई अड्डे से ही दिल्ली लौटा दिया गया था. इस प्रतिनिधिमंडल में येचुरी भी शामिल थे. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को भी श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था.