कोरोना में मोदी सरकार के आर्थिक फैसलों पर राहुल गांधी का हमला, कहा- अमीर-गरीब के बीच खाई खोदने का श्रेय केंद्र सरकार को

कोरोना महामारी में मोदी सरकार के आर्थिक फैसलों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट के आंकड़ों को साझा करते हुए मोदी सरकार को गरीब विरोधी बताया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “कोविड महामारी पूरे देश ने झेली लेकिन ग़रीब वर्ग व मध्यम वर्ग मोदी सरकार की ‘आर्थिक महामारी’ के भी शिकार हैं। अमीर-ग़रीब के बीच बढ़ती ये खाई खोदने का श्रेय केंद्र सरकार को जाता है। किसके अच्छे दिन।”

क्या है रिपोर्ट में..

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना काल में 53 फीसदी आमदनी घट गई है। वहीं पैसे वालों की कमाई और बढ़ गई है। यानी अमीर और अमीर हुआ है, जबकि गरीब और गरीब।

First Published on:
Exit mobile version