मुंबई: BJP नेता की शिकायत पर 51 लोगों पर राजद्रोह का केस दर्ज

मुंबई में शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला सहित 51 अन्य लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. ख़बरों के अनुसार दो दिन पहले शनिवार को मुंबई के आजाद मौदान में मुंबई प्राइड सॉलिडैरिटी गैदरिंग 2020′ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सभा के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए.

रैली में ‘शरजील तेरे सपनों को हम मंजिल तक पहुंचाएंगे’ नारा लगाने वालों में चूड़ावाला सबसे आगे थीं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है. भाजपा के पूर्व सांसद किरिट सोमैया ने दो फरवरी को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी और केस नहीं दर्ज करने पर धरने की धमकी दी थी.

इस कार्यक्रम से जुड़े एक वीडियो को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने भी ट्वीट कर पूछा था -ये सब क्या हो रहा है?

इस मामले में पुलिस सभा के आयोजकों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.आरोपियों में एक की पहचान उर्वशी चूड़ावाला के तौर पर की गई है.

First Published on:
Exit mobile version