यौन उत्‍पीड़न: CJI के खिलाफ लगे नारे, मंडी हाउस बना छावनी, सौ से ज्‍यादा हिरासत में

फोटो: गौरव सरकार, न्‍यूज़लॉन्‍ड्री

भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई को शैन उत्‍पीड़न के मामले में क्‍लीन चिट दिए जाने के खिलाफ पिछले तीन दिनों से दिल्‍ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में आज मंडी हाउस से पैदल मार्च निकाला जाना था लेकिन पुलिस ने करीब 120 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इन्‍हें अनिश्चितकालीन हिरासत में मंदिर मार्ग थाने में रखा गया है।

प्रदर्शनकारियों के मुताबिक संसद मार्ग थाने को एक दिन पहले ही इस मार्च की सूचना दे दी गई थी, इसके बावजूद उन्‍हें हिरासत में लिया गया है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने ज्‍यादती भी की है।

First Published on:
Exit mobile version