जामिया में पुलिसिया कार्रवाई : HC ने जारी किया केंद्र और दिल्ली पुलिस को नोटिस

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के दौरान जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुई घटना को लेकर दाखिल अर्ज़ी पर जवाब तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई 4 फरवरी, 2020 को होगी.

चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस सी हरिशंकर ने विभिन्न जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस और जीएनसीटीडी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

छात्रों का पक्ष रख रहे वकील ने कोर्ट के समक्ष मांग रखी कि छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए. इस पर कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया.

 

First Published on:
Exit mobile version