ग्रेटर कश्मीर के पत्रकार इरफान अमीन मलिक के परिवार ने आरोप लगाया है कि 14 अगस्त की रात उन्हें कुछ सुरक्षाबल के लोग घर से उठाकर ले गए और अब तक वे लापता हैं।
Greater Kashmir journalist Irfan Amin Malik detained, his parents says they have not been informed why and that 10-15 men in uniform came at 11:30 pm to their house to take him to the local police station.
@sighayush's report: https://t.co/n5guIMEYCD pic.twitter.com/G5tyZLDFnB
— Manisha Pande (@MnshaP) August 15, 2019
ग्रेटर कश्मीर सबसे ज्यादा प्रसार संख्या वाला कश्मीरी अख़बार है। मलिक त्राल के रहने वाले थे। परिवार की मानें तो 14 अगस्त की रात साढ़े ग्यारह बजे सुरक्षाबलों के कोई दस से पंद्रह जवान उनके घर में आए और मलिक को पकड़कर त्राल के स्थानीय थाने ले गए। त्राल कश्मीर के पुलवामा जिले में पड़ता है।
न्यूज़लॉन्ड्री की रिपोर्ट के मुताबिक इरफान के पिता मोहम्मद अमीन मलिक ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उनसे पूछा कि उनका बेटा इरफान कौन है। उन्होंने यह कहते हुए बलों को रोका कि वे खुद अगली सुबह थाने पर आ जाएंगे लेकिन वे नहीं माने।
CPJ is alarmed by reports that Greater Kashmir journalist Irfan Amin has been detained by security forces in Kashmir and are investigating the incident https://t.co/p3CX4Of5xc
— CPJ Asia (@CPJAsia) August 15, 2019
चौबीस घंटा बीत जाने के बाद अब तक परिवार को इस गिरफ्तारी का कारण नहीं बताया गया है। इरफान पिछले तीन साल से अखबार के लिए काम कर रहे थे। वे पुलवामा को कवर करते हैं।
इरफान का परिवार जब अखबार के श्रीनगर दफ्तर आया तो वहां मौजूद पत्रकारों की मदद से मीडिया सेंटर पहुंचा और यह खबर सामने आ सकी।
न्यूज़लॉन्ड्री पर प्रकाशित आयुष तिवारी की रिपोर्ट से साभार