कोटा: BJP नेता ने की दलित युवक से मारपीट, SC/ST एक्ट में मामला दर्ज

राजस्थान के कोटा में सांगोद नगरपालिका चेयरमैन और बीजेपी नेता देवकीनंदन राठौर पर दलित युवक से मारपीट का केस दर्ज हुआ है. सांगोद थाने में एसीएसटी एक्ट और मारपीट करने और अभद्रता करने का मामला दर्ज हुआ है.

पीड़ित राजकुमार वाल्मीकि ने सांगोद थाने में शिकायत दी थी कि जब वह मृत गाय को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर ले जा रहा था. तभी कुछ गौरक्षकों ने उसे रोका और मौके पर चेयरमैन देवकीनंदन राठौर को बुला लिया, तभी चेयरमैन ने उसके साथ थप्पड़ों और रस्सी से मारपीट की और उसके साथ गाली गलौच की.  जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं कि सांगोद नगरपालिका के चेयरमैन अपनी कुर्सी का धौंस एक गरीब पर जमा रहे हैं और उसकी पिटाई कर रहे हैं.

इस घटना के बाद से वाल्मीकि समाज बहुत भड़का हुआ है. दलित समाज के लोग देवकीनंदन राठौर से लगातार माफी की मांग कर रहे हैं. लोगों  का कहना है कि आज वे कोई भी मरे जानवर को नहीं उठाएंगे उन्हें वहीं गंध के लिए पड़ा रहने देंगे.

First Published on:
Exit mobile version