फेसबुक और इंस्टा की सेवाएं हो सकती हैं बंद, जानें क्या है वजह

पिछले साल अक्तूबर महीने में फेसबुक को मेटा नाम से जाना जाने लगा। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि वे चाहते हैं कि दुनिया उनकी कंपनी को सिर्फ फेसबुक के तौर पर नहीं, बल्कि एक मेटावर्स के रूप में जाने। लेकिन अब इसपर संकट मंडरा रहा है।

मेटा ने अपने एक बयान में कहा है कि यदि उसे अन्य देशों के साथ यूरोपियन यूजर्स का डाटा शेयर करने की इजाजत नहीं मिलती है तो उसे अपनी सेवाएं बंद करनी होगी। मेटा ने साफतौर पर कहा है कि 2022 की नई शर्तों को वह स्वीकार तो करेगा लेकिन यदि डाटा ट्रांसफर की सुविधा नहीं मिलती है तो उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अपनी कई सेवाएं बंद करनी पड़ेंगी।

पहले प्राइवेसी शील्ड कानून के तहत यूरोपीय डाटा को अमेरिकी सर्वर पर ट्रांसफर किया जाता था, लेकिन इस कानून को जुलाई 2020 में यूरोपीय कोर्ट ने खत्म कर दिया। प्राइवेसी शील्ड के अलावा मेटा यूरोपीय यूजर्स का डाटा अमेरिकी सर्वर पर स्टोर करने के लिए स्टैंडर्ड कॉन्ट्रेक्चुअल क्लाउजेस का भी इस्तेमाल कर रही है। जिसपर जांच चल रही है।

First Published on:
Exit mobile version