पूर्व BSF जवान तेज बहादुर यादव इलाहाबाद HC के फैसले के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

बीएसफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए दाखिल अपने नामांकन के ख़ारिज किये जाने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा ख़ारिज किये जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

इलाहबाद हाईकोर्ट ने उनकी याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि न तो वह वाराणसी के वोटर हैं और नहीं पीएम मोदी के खिलाफ उम्मीदवार थे. इसलिए उनका चुनाव संबंधी याचिका दायर करने का कोई ओचित्य नहीं बनता.

बता दें कि बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव के लड़ने के इच्छुक तेज बहादुर का नामांकन गलत जानकारी देने की वजह से रद कर दिया गया था.

First Published on:
Exit mobile version