दिल्ली: इस साल ओवर स्पीडिंग का सबसे ज़्यादा चालान, वाहन पार्क न करने की भी समस्या!

दिल्ली में ज़्यादातर लोग नौकरी या पढ़ाई के मकसद से रहते हैं। ऐसे में काम पर या कोचिंग जाते वक्त जल्दबाज़ी होना लाज़मी हैं। ऑफिस टाइम पर जाने के लिए लोग जल्दबाज़ी में वाहन भी तेज़ चलाते हैं। जिसका नतीजा ये है की दिल्ली में इस साल सबसे ज़्यादा ओवर स्पीडिंग का चालान किया गया है। 1 जनवरी से 15 अक्टूबर तक ही 2761937 तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों का चालान किया गया या उनके घर नोटिस भेजा गया।

वाहनों को ठीक से पार्क न करने की समस्या..

यह पहली बार है जब दिल्ली में ओवर स्पीडिंग के लिए इतने चालान किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ओवर स्पीडिंग का चालान कैमरों के जरिए किया गया है। सिर्फ ओवर स्पीडिंग ही नही बल्कि दिल्लीवासियों के अंदर वाहनों को ठीक से पार्क न करने की समस्या भी है। ओवर स्पीडिंग के बाद दूसरे नंबर पर अवैध पार्किंग के चालान किए गए हैं।

दूसरे नंबर पर अवैध पार्किंग के चालान..

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक 1 जनवरी से 15 अक्टूबर तक केवल 18 वाहन चालकों को ओवर स्पीडिंग का मौके पर चालान किया गया है। वरना ज़्यादातर चालान कैमरों से किए गए हैं।

तीसरे नंबर रेड लाइट जपिंग के चलन..

 

First Published on:
Exit mobile version