दिल्ली चुनाव परिणाम: AAP बहुमत की ओर , हेमंत सोरेन और उद्धव ठाकरे ने दी बधाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए मतगणना जारी है. अब तक आये परिणाम और रुझानों से लग रहा है कि दिल्ली में एकबार फिर आम आदमी पार्टी की बन रही है. चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने अब तक तीन सीटें जीत चुकी हैं जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से 2073 मतों के अंतर से जीत चुके हैं वहीं आतिशी मार्लेना कालकाजी सीट से 11 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीत चुकी हैं.


हालांकि इससे पहले गिनती शुरू होते ही एक बार सिसोदिया 78 वोटों से पिछड़ गए थे, लेकिन तुरंत ही दोबारा बढ़त बन गई थी.

अब तक मिले रुझानों में आम आदमी पार्टी 63 से अधिक सीटों पर आगे हैं जिनमें मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट पर काफी बढ़त बनाये हुए हैं. वहीं बीजेपी करीब 7 सीटों पर आगे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा एकदम साफ़ हो गया है.

खबर है कि दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने भाजपा के आरपी सिंह को हराकर चुनाव जीत लिया है. उन्होंने आरपी सिंह को 20058 वोटों से शिकस्त दी.

इस बीच झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अरविन्द केजरीवाल को बधाई दी है.

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि देश जन की बात से चलती है मन की बात से नहीं.


 

First Published on:
Exit mobile version