फिर बढ़े कोरोना के मामले, विशेषज्ञों ने कहा मरीज़ों के दिल पर असर कर रहा है वायरस

देश में 25 जनवरी को कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट होने के बाद, 26 जनवरी को फिर वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 2.85 लाख मामले सामने आए हैं। इस दौरान 665 लोगों की मौत हो गई और 2.99 लाख रिकवरी दर्ज की गई।

मरीजों में दिल संबंधित रोग ज्यादा

कोविड-19 वायरस अभी तक मुख्य रूप से सांस संबंधी बीमारियों में ही अधिक खतरनाक माना जा रहा था, मगर अब विशेषज्ञों का कहना है कि मध्यम से गंभीर संक्रमण वाले लगभग 90 प्रतिशत लोगों के दिल पर इसका स्थायी प्रभाव पड़ता है।

एक खबर के अनुसार, नई दिल्ली स्थित जी. बी. पंत अस्पताल में कार्डियोलॉजी प्रोफेसर डॉ. (प्रो) मोहित गुप्ता ने कहा, सभी रोगियों में से जो मध्यम से गंभीर कोविड से पीड़ित हैं, उनमें से 80 से 90 प्रतिशत को हृदय की दिक्कत देखने को मिली है। उन्होंने आगे कहा, “कोविड के ठीक होने के बाद के रोगियों में हृदय और फेफड़े प्रभावित होते हैं और 15-30 प्रतिशत रोगी इससे प्रभावित होते हैं।”

First Published on:
Exit mobile version