झांसी: बुंदेलखंड कॉलेज के प्राचार्य ने दी B.Ed के दलित टीचर को गालियां, जान से मारने की धमकी

झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा कालेज के बी.एड. विभाग के एक दलित अध्यापक को पढ़ाने से रोकने और उनको जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
झांसी के नवाबाद कोतवाली प्रभारी को लिखे शिकायत पत्र में डॉ. अश्वनी कुमार ने लिखा है कि वह कालेज के बीएड विभाग में बाकी स्टाफ के साथ बैठे थे. तभी कालेज के प्राचार्य बाबूलाल तिवारी कुछ अन्य के साथ वहां आये और पूछा कि वे वहां क्या कर रहे हैं. यह सुनकर अश्विनी कुमार थोड़े सहम गये और बाहर निकलने लगे कि प्राचार्य तिवारी ने उनको पीछे कमर से पकड़ लिया और प्रथम वर्ष के छात्रों को बुलाकर कर कहा कि वे उनको पढ़ाने नहीं देंगे, उन्होंने एडमिशन दिया है इसलिए वे ही पढ़ाएंगे. इसके बाद प्राचार्य तिवारी ने अश्विनी कुमार को माँ-बहन की गालियां देते हुए कालेज के स्टेज तक घसीट कर ले गये.
अपनी शिकायत में डॉ. अश्वनी कुमार कुमार ने लिखा है कि प्रिंसिपल बाबूलाल तिवारी ने उनको ‘धुबिया’ कह कर बुलाया और धमकी देते हुए कहा कि यह कालेज है, यदि कालेज के बाहर होते तो वे उनको जान से मार देते.

First Published on:
Exit mobile version