देश का सबसे चर्चित अस्पताल ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के एक डॉक्टर इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके परिवार की भी जांच चल रही है. इससे पहले दिल्ली के 6 डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
A resident doctor of the Physiology Department of All India Institute Of Medical Science (AIIMS), Delhi has tested positive for #COVID19. He is admitted to the new private ward for further evaluation and multiple testing. His family will also be screened: AIIMS Sources pic.twitter.com/Yz09DHkV6M
— ANI (@ANI) April 2, 2020
ख़बर के अनुसार, बुधवार को दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान की एक डॉक्टर में कोविड-19 वायरस की पुष्टि होने के बाद सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टर भी COVID-19 वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सफदरजंग अस्पताल के COVID-19 वायरस से संक्रमित पाए गए दोनों डॉक्टरों में एक पुरुष डॉक्टर है जो COVID-19 यूनिट में तैनात है और एक महिला डॉक्टर है जो PG की तीसरी साल की बायोकेमिस्ट्री विभाग की छात्रा है.
Two resident doctors of Safdarjung Hospital in Delhi test positive for COVID-19: Official sources
— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2020
इससे पहले दो मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से एक डॉक्टर उत्तरी पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके का था तो वहीं दूसरा डॉक्टर मौजपुर इलाके का था. डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया. जानकारी के मुताबिक बाबरपुर इलाके के मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया. इसके बाद डॉक्टर की टेस्ट रिपोर्ट आई जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस के बाद डॉक्टर औऱ उसके परिवार के साथ उनके स्टाफ को भी आइसोलेट किया गया.
As healthcare workers in many parts of the country are making do with used gloves, masks made from bedsheets and raincoats for protective gowns. The general secretary of AIIMS’s Resident Doctor Association appealed to the PM to take immediate corrective measures. pic.twitter.com/CagnTJ2JYh
— Brut India (@BrutIndia) April 2, 2020
देशभर में से कई डॉक्टरों और नर्सों ने सोशल मीडिया में वीडियो डाल कर बुनियादी सुरक्षा सामग्री की कमी शिकायत की है. खबर है कि दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल के कई डॉक्टरों के इस्तीफ़ा की खबर है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले हिंदुराव अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ ने अपनी सेवाओं से इस्तीफा देना शुरु कर दिया है. अभी तक कई लोग अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप चुके हैं.
डॉक्टर हर्जोत भट्टी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा के पर्याप्त उपाए नहीं हैं, अस्पताल प्रशासन अस्पताल में मास्क, सैनिटाइजर एवं पीपीई सूट की काफी कमी है. सुरक्षा उपायों के तमाम जरूरी संसाधन जुटा पाने में सक्षम नहीं है. इस कारण से यहां के स्टाफ में उसकी खुद जिंदगी खतरे में पड़ जाने का भय बना हुआ है.
Doctors & Nurses of Hindu Rao Hospital, Delhi who submitted their resignation due to lack of PPEs & higher risk to their lives are threatened by admin for disciplinary action. On what basis do they take action? Doctors are under no obligation to work without protective equipments pic.twitter.com/eL7z9ythCl
— Harjit Singh Bhatti (@DrHarjitBhatti) April 1, 2020
अस्पताल का प्रबंधन करने वाली उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि जो भी डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारी इस्तीफा सौंप रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनकी सूची दिल्ली मेडिकल काउंसिल को भेज सख्त कदम उठाने की सिफारिश की जाएगी.
Hindu Rao Doctors resign over inadequacy of PPE; authorities refuse to accept resignation, threaten council action #hinduraohospital #coronavirus #coronavirusupdate https://t.co/W2GPhutjti
— Medical Dialogues (@medicaldialogs) April 2, 2020
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. अस्पताल में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. लगातार स्थानीय निर्माताओं से मदद ली जा रही है. अभी तक दो लोगों ने इस्तीफा दिया है। वे हमारे यहां अनुबंध पर हैं. बाकी किसी ने भी इस्तीफा नहीं दिया है.
https://twitter.com/suraiya95/status/1245388938836979712
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का दावा है कि देश में सुरक्षा संशाधनों की कोई कमी नहीं है.
देश में संसाधनों की कमी नहीं !
मैंने कहा कि राज्य सरकारों से हर दिन संपर्क किया जा रहा है।PPE किट,N95 मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।यदि भविष्य में अधिक मास्क,किट इत्यादि की आवश्यकता होती है तो हम इसके लिए भी तैयार हैं।#COVID19 #IndiaFightsCorona @DDNewslive @DDNewsHindi pic.twitter.com/WDXfVrPUHS
— Dr Harsh Vardhan (Modi Ka Pariwar) (@drharshvardhan) April 1, 2020
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 32 केस और बढ़ गए, जिसमें 29 मरकज के हैं. अब राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है. दिल्ली में अभी 700 के करीब कोरोना के संदिग्ध मामले हैं.