370 का असर: पाक में भारतीय फिल्‍मों पर रोक, बदले में बॉलीवुड ने PM से मांगा जैसे को तैसा

जम्मू-कश्मीर से ‘अनुच्छेद 370’ के हटाए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान रिश्तों में तनाव और गहरा गया है. जहां एक ओर पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है, उसके बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री  मोदी को पत्र लिखकर बॉलीवुड में पाक कलाकारों पर ‘ब्लैंकेट बैन’ की मांग की है.

पाकिस्तान ने बुधवार को देश के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी थी. पाकिस्तानी सरकार द्वारा भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने पर अब ऑल इंडियन सिने वर्कर एसोसिएशन ने पत्र लिखकर सभी पाकिस्तानी कलाकारों, संगीतकारों और राजनयिकों के साथ किसी भी संबंध में पूर्ण विराम लगाने का आग्रह किया है.
AICWA के स्टेटमेंट में कहा गया है कि पूरी इंडस्ट्री तब तक काम नहीं करेगी, जब तक पाकिस्तान के फिल्म मेकर्स, कलाकार और ट्रेड पार्टनर्स पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा दिया जाता.

एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग के अलावा कश्मीर के फैसले की सराहना करते हुए शुभाकमनाएं दी है.

पत्र के अंत में लिखा है – Nation First, One Nation,One Dream.

First Published on:
Exit mobile version