भारतीय जन संचार संस्थान यानी आइआइएमसी में फ़ीस बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों ने बीते कल सुलभ शिक्षा यानी अफोर्डेबल एजुकेशन पर एक टॉक शो रखा था. इस कार्यक्रम में आइआइएमसी से पास हो चुके कुछ पूर्व छात्र भी शामिल हुए थे. आज आइआइएमसी ने 11 छात्रों को सस्पेंड कर उन्हें हॉस्टल खाली करने का नोटिस थमा दिया है.
संस्था द्वारा इस तरह की तानाशाही पर आइआइएमसी के कुछ पूर्व छात्रों ने नाराजगी और हैरानी व्यक्त की है.
https://twitter.com/AvinashChanchal/status/1226830923137572864
बता दें कि आइआइएमसी में फ़ीस वृद्धि के खिलाफ छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं किन्तु प्रशासन अपनी जिद पर कायम है. यहां भी प्रशासन का रवैया जेएनयू प्रशासन जैसा ही है.