चुनाव नतीजों का असर: केंद्र ने घटाई एक्साइज ड्यूटी, BJP और NDA शासित इन राज्यों ने घटाये पेट्रोल-डीज़ल के दाम!

देश में हर रोज़ बढ़ रहे पेट्रोल-डीज़ल के दामों में दीवाली से पहले कुछ राहत मिली है। कई राज्यों की सरकार इसे दिवाली गिफ्ट के तौर पर प्रस्तुत कर रही हैं, लेकिन अगर मौजूदा स्थिति पर गौर करे तो इसे चुनाव से पहले जनता को लुभाने का तरीका या फिर हारने का डर भी कह सकते है। इसका कारण कई राज्यों में हाल ही में विधानसभा और लोकसभा की कुछ सीटों पर संपन्न उपचुनाव हैं। कई राज्यों के नतीजों ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका दिया है। पार्टी हिमाचल और पश्चिम बंगाल में अपनी सीटें गंवा चुकी है। यह उपचुनाव पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के साथ-साथ खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों के बीच हुए थे जिसका असर नतीजों में भी साफ तौर पर दिख रहा है। बढ़ती महंगाई के कारण कुछ लोग सरकार से नाखुश हैं खासकर गरीब और मध्य वर्गी।

दिवाली गिफ्ट या चुनाव में हार से घटे दाम?

हालांकि भाजपा को पूर्वोत्तर और मध्य प्रदेश राज्यों में सफलता मिली है, लेकिन कुछ राज्यों के नतीजे ने बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ज़्यादा तर उन राज्यों में जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल का दाम कम कर इसे जनता को दिवाली के उपहार के रूप में प्रस्तुत कर रही हैं। बता दें कि कल ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट घटाकर जनता को राहत देने की कोशिश की है। दिल्ली से जैसे ही घोषणा की गई, उन राज्यों की सरकारों ने भी राज्य के हिस्से के वैट को कम करने की घोषणा की, जहां भाजपा की सरकार है। साथ जहां भाजपा सरकार नही है वहा भी राज्य सरकारों ने दाम कम कर दिए है।

आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती की है। अगले साल (2022) देश के पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड) में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ने वाली बीजेपी की केंद्र सरकार ने लोगों खुश करने के लिए ये कदम उठाया है।

योगी सरकार ने भी घटाए पेट्रोल-डीज़ल के दाम..

एनडीए शासित राज्यों ने भी कम किए वैट..

बिहार में भी घटाए गए वैट..

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट घटाने का ऐलान किया गया है। पेट्रोल पर 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये की राहत मिली है। केंद्र और राज्य, दोनों राहत के बाद बिहार की जनता को पेट्रोल 6.30 रुपये और डीजल 11.90 रुपये सस्ता मिलेगा।

First Published on:
Exit mobile version