सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ अंधाधुंध अभियान चला रहे अर्णब गोस्वामी को अब उनकी टीम से ही चुनौती मिल रही है। रिपब्लिक की रिपोर्टर शांताश्री सरकार ने चैनल से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने लिखा है कि जिस तरह रिया को कलंकित करने का अभियान चल रहा है, उससे एक बंगाली और महिला होने की वजह से वो आहत हैं। अब और बर्दाश्त करना संभव नहीं है।
शांताश्री वैसे तो अभी नोटिस पीरियड में हैं (इस्तीफ़ा देने के एक महीने बाद तक काम करना होता है) लेकिन इस मामले को वे सोशल मीडिया पर ले आयी हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये। उन्होंने लिखा कि सुशांत के पक्के प्रशंसकों को याद रखना चाहिए कि अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ ड्रग लेने का कोई आरोप रिया पर सुशांत के परिजनों ने नहीं लगाया। आरोप हत्या और पैसे हड़पे का था जिसकी जाँच अब भी जारी है। एक बंगाली और महिला बतौर मैं शर्मिंदा हूँ कि देश सत्य स्वीकार करने की क्षमता खो चुका है।
Whoever is a hardcore #SSR fan, must remember, consuming drugs with her bf isn’t the charge, labelled by the family. It’s murder & siphoning of funds, which are still being investigated. Being a bengali & a woman, I feel ashamed that this country has lost its tolerance for truth!
— Shantasree Sarkar (@sarkarshanta) September 8, 2020
एक दूसरे ट्वीट में शांताश्री ने लिखा कि रिपब्लिक टीवी में पत्रकारिता की निश्चित ही मौत हो चुकी है। मुझे फ़ख़्र है कि मैंने अब तक जो भी ख़बरें की उनमें कोई पक्षपात नहीं था। लेकिन जब एक महिला को कलंकित करने के लिए अपनी आत्मा को बेचने का वक़्त आया, मैंने बर्दाश्त न करने का फ़ैसाल लिया।
#journalism is indeed dead in #RepublicTV. Whatever stories I have done so far, I can proudly say, there was never any bias. When time came for me to sell my morals to vilify a woman, I took a stand finally. #JusticeForRhea.
— Shantasree Sarkar (@sarkarshanta) September 8, 2020
शांता श्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि वह सोशल मीडिया में इस बात को सार्वजनिक कर रही है कि उसने नैतिक कारणों से रिपब्लिक टीवी छोड़ दिया है। अभी वह नोटिस पीरियड में है लेकिन जिस तरीक़े से रिया चक्रवर्ती को बदनाम करने के लिए रिपब्लिक टीवी आक्रामक अभियान छेड़े हुए है, उसके बाद चुप रहना मुश्किल था. यह वक़्त सच बोलने का है।
I am finally putting out on social media. I have quit #RepublicTV for ethical reasons. I am still under notice period but I just can’t resist today to throw light upon the aggressive agenda being run by #RepublicTV to vilify #RheaChakraborty . High time I speak out!
— Shantasree Sarkar (@sarkarshanta) September 8, 2020
रिया चक्रवर्ती को लेकर तूफ़ान खड़ा करके अर्णब गोस्वामी ने आज तक को पीछे छोड़ते हुए रिपब्लिक टीवी को टीआरपी रेस में नंबर एक बना दिया है, लेकिन सच और पत्रकारिता की बुनियादी मान्यताओं का क़त्ल भी हुआ है। उन्होंने टीवी चैनल को उन्माद फैलाने का ज़रिया बना लिया है। कुछ दिन पहले चैनल के जम्मू कश्मीर ब्यूरो चीफ तेजेंद्र सिंह सोढ़ी ने भी ऐसे ही तमाम आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दिया था। उधर, महाराष्ट्र विधानसभा में अर्णब के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी पेश हुआ है जिसे चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया गया है।
ये दोनों ख़बरें आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं–
‘रिपब्लिक’ के ब्यूरो चीफ़ ने इस्तीफ़ा देकर लिखा-‘अर्णब ने पत्रकारिता की हत्या कर दी!’
अर्णब पर होगी कार्रवाई, महाराष्ट्र विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव मंज़ूर!