नमक रोटी कांड: रिपोर्टर निर्दोष, झूठे साबित हुए कलेक्टर, जनसंदेश की हुई जीत

पवन जायसवाल

 उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक सरकारी स्कूल में दोपहर के भोजन में बच्चों को नमक-रोटी दिए जाने का खुलासा करने वाले जनसंदेश टाइम्स के रिपोर्टर पवन जायसवाल के खिलाफ दायर मामले झूठे साबित हो गये और फर्जी खबर और गलत बयान देने वाले कलेक्टर झूठे साबित हो गये.

नमक रोटी कांड के नाम से चर्चित इस घटना के बाद रिपोर्टर पवन जायसवाल के खिलाफ पुलिस ने केस दायर किया था जिसके बाद यह मामला सुर्ख़ियों में आ गया और जनसन्देश टाइम्स के संपादक ने अपने रिपोर्टर का साथ दिया और उन पर दायर मामलों को गलत साबित किया.

अब पुलिस ने खुद ही पवन जायसवाल को निर्दोष साबित किया है. इसके बाद कलेक्टर अनुराग पटेल झूठे साबित हो गये .
पूरा केस आप यहां पढ़ सकते हैं :

 

View Case Diary Details_31659002190130013
First Published on:
Exit mobile version