वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता को एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है। बिज़नेस स्टैण्डर्ड के संपादकीय निदेशक ए के भट्टाचार्य को महासचिव और शीला भट्ट (न्यूज़एक्स चैनल में न्यूज अफेयर्स की संपादक) को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
एडिटर्स गिल्ड की नई बनी समिति के शीर्ष पदों में किसी दलित मुसलमान को जगह नहीं मिली है हालांकि यह पहली बार है जब किसी ऑनलाइन मीडिया के संपादक को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है। सदस्यों में एक भी दलित या मुस्लिम नहीं है। शेखर गुप्ता के लिबरल पत्रकार होने के बावजूद यह चूक सवालों के घेरे में है।
ये पहली बार है जब किसी ऑनलाइन न्यूज पोर्टल का संपादक मीडिया रेग्यूलेशन के लिए बनी किसी संस्था का प्रतिनिधि होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ऑनलाइन न्यूज वेबसाईट पर रेग्यूलेशन की बात कर रही हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शेख़र गुप्ता के नेतृत्व वाला एडिटर्स गिल्ड क्या रुख अपनाता है।
ट्विटर और सोशल मीडिया में एडिटर्स गिल्ड के मजे लेते हुए कहा जा रहा कि एडिटर्स गिल्ड जैसी संस्था भी ऊपरी जाति के प्रभाव वाला ब्राह्मणों और बनियों का संगठन है।
Hearty congratulations! Hope you all stand firm in these testing times. https://t.co/OhoMK2e9Zg
— nikhil wagle (@waglenikhil) April 14, 2018