हनी ट्रैप मामले में नए खुलासे करने वाले लोकस्वामी के संपादक और पत्रकार जीतू सोनी और उनके साथियों को के ठिकानों पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। संस्थान के मालिक पर आईटी एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया है।
Madhya Pradesh: Police and district administration conducted raids at various locations including residence of Jitendra Soni, owner of newspaper, Sanjha Lokswami in Indore. More details awaited. pic.twitter.com/pymeBajVEd
— ANI (@ANI) November 30, 2019
Honey trapping case: Police seals office of newspaper Sanjha Lokswami in Indore https://t.co/X78Tps1RNR
— Free Press Journal (@fpjindia) December 2, 2019
समाचार पत्र के कार्यालय को भी सील कर दिया गया।
#UPDATE: Office of Sanjha Lokswami in Indore has been sealed by Police. #MadhyaPradesh https://t.co/EH0oUxVCEW pic.twitter.com/UXqTIDeY4O
— ANI (@ANI) December 1, 2019
संस्थान से जुड़े लोगों ने इसे बदले की भावना के तहत कार्रवाई बताया।
डिजिटल प्रेस क्लब,भोपाल ने इसे प्रेस की आजादी को दबाने की साजिश करार दिया हैं। प्रेस क्लब द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोकस्वामी के संपादक और पत्रकार जीतू सोनी और उनके साथियों को इंदौर पुलिस द्वारा परेशान किये जाने का हम पुरजोर विरोध करते हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं कांग्रेस के अन्य आला नेताओं से अनुरोध है कि वे निरंकुश होती नौकरशाही को तत्काल रोकें!
कहीं ये हनी ट्रैप में फंसे नेताओं और अधिकारियों की खुलती पोल को रोकने की दबाव बनाने की सांझा मिली भगत तो नहीं। कहीं अगली कड़ी सरकार के लिए क्या भारी पड़ने वाली है ?
मुख्यमंत्री कमलनाथ को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। सरकार और इंदौर प्रशासन को देश के मीडिया के समक्ष कार्यवाही की जरूरत और उसके बिंदु तथ्यवार रखने चाहिए।
डिजिटल प्रेस क्लब,भोपाल प्रेस की आजादी पर किसी भी तरह के हमले के विरोध में है और इसकी घोर निंदा करता है।
Indore SSP, Ruchi Vardhan Mishra: 67 women-girls & 7 minor boys were rescued from 'My Home' – a bar run by Jitu Soni (owner of Indore's newspaper Sanjha Lokswami). They were kept there to entice the customers & were paid only through the tips given by them. #MadhyaPradesh (01.12) pic.twitter.com/i5TM4bSUYa
— ANI (@ANI) December 1, 2019
पुलिस ने हनी ट्रैप मामले के फरियादी इंदौर नगर निगम के अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत पर जीतू सोनी और अन्य के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी जितेंद्र सोनी के तमाम ठिकानों पर की गई है जोकि सांझा लोकस्वामी के संपादक हैं। उनपर हनी ट्रैपिंग का आरोप है, जिसके चलते इंदौर के उनके ठिकाने पर छापेमारी की गई है।
आरोपी अमित सोनी और उनके पिता जीतू सोनी के खिलाफ एमआईजी थाने में आईटी एक्ट के तहत, पलासिया थाने पर ह्यूमन ट्रेकिंग और तुकोगंज में होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी नही देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा कनाड़िया थाने में आर्म्स एक्ट के तहत की कार्रवाई की गई है। मामले में अमित सोनी को गिफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी उन तमाम वीडियो को जब्त करने के लिए किया गया है जिसे हनी ट्रैपिंग के लिए बनाया गया था।
दरअसल लोकस्वामी ने हनीट्रैप में जिन दो लोगों का खुलासा किया उनमें एक विपक्ष के वे नेता हैं दूसरे वो अफसर जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी थे।