केरल: पूर्व DGP से सवाल पूछने पर पत्रकार के साथ हाथापाई, धक्का देकर बाहर निकाला

केरल के पूर्व डीजीपी टीपी सेनकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की गई. केरल में विपक्ष के नेता रमेश चेनिथला ने हाल ही में बयान दिया था कि टीपी सेनकुमार की डीजीपी के रूप में नियुक्ति बड़ी गलती थी. इस पर दैनिक कलाप्रेमी के पत्रकार कडाविल राशिद द्वारा सवाल करने पर डीजीपी सेनकुमार आपा खो बैठे और उन्होंने पत्रकार को कमरे से बाहर जाने के लिए कह दिया. इसके बाद पूर्व डीजीपी के सहयगियों ने पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें कमरे से बाहर निकालने लगे.

सवाल सुनते ही सेनकुमार ने पत्रकार से कहा, ‘क्या तुम पत्रकार हो? क्या तुम शराब के नशे में हो?’

ചോദ്യം ചോദിച്ച മാധ്യപ്രവർത്തകനോട് മര്യാദകെട്ട് പെരുമാറി സെൻകുമാർ | T P Senkumar | Journalist

इस दौरान दूसरे पत्रकार भी अपनी जगह से उठ खड़े हुए और पत्रकार से ऐसे व्यवहार का विरोध किया. वर्किंग जनर्लिस्ट की केरल यूनिट ने टीपी सेनकुमार से माफी की मांग की है. वहीं पीड़ित पत्रकार ने भी पूर्व डीजीपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

First Published on:
Exit mobile version