आंध्र प्रदेश में सरकार द्वारा दो तेलुगू न्यूज चैनल्स ‘टीवी5’ (TV5) और ‘एबीएन’ (ABN) पर अघोषित रूप से लगाए गए प्रतिबंध मामले का संपादकों की संस्था ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने आलोचना की है. एडिटर्स गिल्ड ने विरोध जताते हुए कहा कि राज व्यवस्था को ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिए, जहां संवैधानिक रूप से अनिवार्य मीडिया प्रतिनिधियों की स्वतंत्रता से समझौता किया जाए.
The Editors Guild of India has issued a statement – https://t.co/xrPM0vb2jK pic.twitter.com/zk3OdJDE1k
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) September 25, 2019
गिल्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस तरह के प्रतिबंध प्रेस की आजादी पर हमला है. गिल्ड ने सरकार से यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि क्या वास्तव में दोनों टीवी चैनल्स के प्रसारण को रोकने के लिए किसी तरह का आदेश दिया गया है.