वोटों की गिनती आज, गृह मंत्रालय ने हिंसा की आशंका के मद्देनज़र जारी किया अलर्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मतगणना के दौरान हिंसा की आशंका के मद्देनज़र अलर्ट जारी किया है।

राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को भेजे दिशानिर्देश में मंत्रालय ने सभी क्षेत्रों में कानून व्‍यवस्‍था कायम रखने के लिए पर्याप्‍त सुरक्षा इंतज़ामात करने को कहा है।

मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘’गृह मंत्रालय ने राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों और डीजीपी को देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में कल मतगणना के मद्देनज़र होने वाली हिंसा के संभावित उभार को लेकर अलर्ट भेजा है।‘’

विभिन्‍न हलकों में हाल ही में मतगणना के दिन हिंसा भड़काने के किए गए आह्वान का हवाला इस बयान में दिया गया है।

यह बयान तब आया है जब कुछ सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट प्राप्‍त हुआ कि खासकर उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और त्रिपुरा में कुछ संगठनों और व्‍यक्तियों ने ऐसे बयान दिए हैं जिससे मतगणना के बीच हिंसा भड़क सकती है और वोट गिनने की प्रक्रिया बाधित हो सकती है।

 

First Published on:
Exit mobile version